छपरा, जुलाई 10 -- 12 जुलाई से विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा रिजल्ट छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2024-28 के यूजी-सीबीसीएस प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया। कुल 25,348 छात्रों में से लगभग 80 प्रतिशत यानी 20,185 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल 20,689 कॉलेजिएट छात्रों में से 15,957 पास हुए हैं। वहीं, 4,067 छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया है और 665 छात्र अनुपस्थित या फेल रहे। इसी तरह 4,659 नॉन कॉलेजिएट छात्रों में से 4,228 उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 341 छात्र फेल या अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि परीक्षाफल को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर 12 जुलाई से देखा जा सकेगा। छात्र-छ...