छपरा, नवम्बर 27 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातक प्रथम खंड (स्पेशल) और दूसरे खंड की विशेष परीक्षा 2025 चार और छह दिसंबर से होगी। विवि प्रशासन ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 1:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक होगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार विषयों को दो समूहों-ग्रुप 'ए' और ग्रुप 'बी'-में बांटा गया है। ग्रुप ए में रसायन शास्त्र, अर्थशास्त्र, प्राणी विज्ञान, दर्शनशास्त्र, भौतिकी, होम साइंस, भूगोल, वनस्पति शास्त्र, हिंदी और वाणिज्य जैसे विषय शामिल हैं। वहीं ग्रुप बी में गणित, अंग्रेजी, संगीत, इतिहास, मनोविज्ञान, राजनीतिक विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू, भोजपुरी और ग्रामीण अर्थशास्त्र सहित अन्य विषय ...