छपरा, दिसम्बर 3 -- मोबाइल प्रतिबंधित, नकल पर कड़ी कार्रवाई छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 14 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार से स्नातक प्रथम खंड की विशेष परीक्षा शुरू हो रही है,वहीं द्वितीय खंड की परीक्षा छह दिसंबर से आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है और परीक्षा की निगरानी को विश्वविद्यालय स्तर पर निरीक्षण टीम गठित की गई है।परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि जारी दिशा-निर्देशों के तहत परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक होगी। विषयों को ग्रुप 'ए' और ग्रुप 'बी' में विभाजित किया गया है। ग्रुप ए में रसायन शास्त्र, अर्...