छपरा, मई 19 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत चल रही स्नातक तृतीय खंड सत्र 2021-24 व 2022-25 की परीक्षा में परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए 20 मई को द्वितीय पाली की जीईएस (कला) विषय की परीक्षा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर विशेष तैयारियां की गई हैं। विश्वविद्यालय के 18 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा के लिए केंद्राधीक्षकों ने सोमवार को 'होमवर्क किया, ताकि परीक्षा की शुचिता बनी रहे। जगदम कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को करीब 1700 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्राचार्य प्रो. के पी श्रीवास्तव ने अपने शिक्षकों की टीम के साथ केंद्र का निरीक्षण कर बैठने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। परीक्षा में अधिक भीड़ को देखते हुए नजदीकी राजपूत हाई स्कूल के प्लस टू...