छपरा, जून 23 -- वैकल्पिक और एडिशनल विषयों का चयन करना होगा अनिवार्य छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन को लेकर पहली मेधा सूची सोमवार को विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई। अब मंगलवार से कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। छात्र कल्याण विभाग द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गए हैं। वहीं, सभी कॉलेज प्राचार्यों को स्पष्ट निर्देश भेजे गए हैं कि छात्रों को नामांकन के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए।पहली सूची में कुल 25,176 छात्र-छात्राओं के नाम शामिल किए गए हैं। इनमें लगभग 60 प्रतिशत छात्र-छात्राएं कला संकाय से हैं, जबकि शेष 40 प्रतिशत में विज्ञान और वाणिज्य संकाय के छात्र शामिल हैं। विश्वविद्यालय प्र...