छपरा, जुलाई 4 -- प्रथम सूची के नामांकित छात्रों की कक्षाएं शुरू, कॉलेजों से लिया जा रहा नामांकन का अपडेट छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन की पहली मेधा सूची के आधार पर नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त हो गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अब नामांकन की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। जिन विद्यार्थियों ने पहली सूची में चयन के बावजूद समय पर नामांकन नहीं कराया है, उनकी दावेदारी समाप्त मानी जाएगी। वहीं, जिन विद्यार्थियों ने निर्धारित समय के भीतर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली है, उनकी कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय की कोशिश है कि सेमेस्टर प्रणाली के तहत पढ़ाई समयबद्ध रूप से कराई जाए। कॉलेजों से लिया जा रहा अपडेट विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी संबंधित कॉलेजों से नामांकन की स्...