छपरा, जुलाई 18 -- छपरा , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छह माह अवधि वाले सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकित छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने जनवरी-जून 2025 सत्र के लिए अधिसूचना जारी करते हुए 16 से 22 जुलाई तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की है।परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा ने सभी संबंधित विभागों, कॉलेजों व समन्वयकों को इस संबंध में नोटिफिकेशन भेज दिया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा फॉर्म अपलोड कर दिया गया है, जिसे छात्र डाउनलोड कर विभाग के माध्यम से जमा करेंगे।फॉर्म भरने के लिए छात्रों को नामांकन रसीद, पंजीयन प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट का प्रवेश पत्र, अंक पत्र, प्रमाण पत्र की छाया प्रति और फीस भुगतान रसीद संलग्न करनी होगी। 75% उपस्थिति वाले छात्...