छपरा, जुलाई 28 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों में द्वितीय वर्ष (सत्र 2023-25) के प्रशिक्षणार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा सोमवार से प्रारंभ हो गई है। यह परीक्षा होम सेंटरों पर ही आयोजित की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देशानुसार बीएड प्रशिक्षुओं की यह प्रैक्टिकल परीक्षा ईपीसी-4 के तहत आगामी 30 जुलाई तक उनके-अपने संबंधित कॉलेजों में ही आयोजित की जाएगी। शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हो रही परीक्षा रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एकमा में सोमवार को आयोजित प्रायोगिक परीक्षा में प्रशिक्षु उत्साहपूर्वक शामिल हुए। परीक्षा का संचालन कॉलेज के सचिव ई. जयप्रकाश सिंह की देखरेख में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से हुआ। इसी तरह प्रकाश बीएड कॉलेज बनियापुर में परीक्षा प्रभारी ई. तरुण प्रकाश की निगरानी मे...