छपरा, अगस्त 6 -- सभी परीक्षाएं मल्टीपरपज एग्जामिनेशन हॉल में, मोबाइल ले जाना रहेगा प्रतिबंधित छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बीएड द्वितीय वर्ष (सत्र 2023-25) की मुख्य परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 7 अगस्त गुरुवार से शुरू होगी और 13 अगस्त तक चलेगी। पहले जारी कार्यक्रम के अनुसार अंतिम परीक्षा 12 अगस्त को होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से 10 अगस्त को निर्धारित परीक्षा को स्थगित कर 13 अगस्त को पुनर्निर्धारित किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि छात्रों की सुविधा और परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। परीक्षा की आवश्यक तैयारियां पूरी परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी परीक्षाएं पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक जेपीयू कैंपस स्...