छपरा, मई 23 -- छपरा,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीजी विभागों व कॉलेजों में सत्र 2023-25 के अंतर्गत नामांकित छात्रों की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। कुल 17 विषयों में वर्ग संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। छात्रों को ईमेल और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कक्षाओं की जानकारी दी जा रही है। गर्मी की छुट्टियों के बावजूद हाइब्रिड मोड में कक्षाएं चलाई जा रही हैं ताकि पिछड़ा हुआ सत्र समय पर पूरा किया जा सके। विवि प्रशासन ने सभी विभागों को 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। जिन छात्रों की उपस्थिति कम होगी, वे परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे। सीबीसीएस प्रणाली के तहत पढ़ाई हो रही है, जिसमें छात्र अपनी पसंद से वैकल्पिक विषय चुन सकते हैं। कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने नियमित वर्ग संचालन और मॉनिटरिंग हेतु विभ...