छपरा, अप्रैल 8 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।जय प्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) की परीक्षा आज यानी 9 अप्रैल बुधवार को समाप्त हो जाएगी। मंगलवार को स्किल एन्हांसमेंट कोर्स की परीक्षा ली गयी। 9 अप्रैल को वैल्यू एडेड कोर्स की परीक्षा के साथ प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी।तीन अप्रैल से शुरू हुई परीक्षा इस बार सख्त निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित हो रही हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की सतर्कता के चलते परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व दो स्तरों पर जांच की प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। गंगा सिंह कॉलेज में प्राचार्य प्रो. परमेंद्र रंजन सिंह, जगदम कॉलेज में प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो. केपी श्रीवास्तव, राजेन्द्र कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज, जेपीएम कॉलेज समेत अन्य केंद्र...