छपरा, मई 30 -- छपरा,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातक व पीजी की लंबित सत्रों की परीक्षाएं जून-जुलाई में आयोजित करने की तैयारी पूरी कर ली है। स्नातक सत्र 2023 के थर्ड सेमेस्टर, सत्र 2024 के सेकेंड सेमेस्टर, पीजी सत्र 2021 के फोर्थ सेमेस्टर और सत्र 2022 के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाएं एक ही शेड्यूल पर कराए जाने की योजना है। जून के पहले सप्ताह में परीक्षा कार्यक्रम का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। स्नातक थर्ड सेमेस्टर का फॉर्म 30 मई तक, जबकि अन्य सभी का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 जून निर्धारित है। इसके बाद 2-3 दिनों के भीतर फॉर्म वेरिफिकेशन कर परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने जुलाई-अगस्त तक सभी लंबित सत्रों को अपडेट करने का निर्देश दिया है। इसी क...