छपरा, जून 24 -- पहली मेधा सूची में शामिल विद्यार्थी आवश्यक कागजातों के साथ पहुंच रहे कॉलेज नामांकन के बाद अगले दिन से ही शुरू होंगी कक्षाए छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2025-29 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन 30 जून तक ही ली जाएगी। पहली मेधा सूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। छात्र-छात्राएं वेबसाइट पर जाकर अपने नाम की जांच कर सकते हैं। यह मेधा सूची विषयवार जारी की गई है। जिन अभ्यर्थियों का नाम सूची में प्रकाशित हुआ है, वे 30 जून तक निर्धारित प्रक्रिया के तहत संबंधित कॉलेज में अपना नामांकन करा सकते हैं। कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर सभी कॉलेज प्राचार्यों को इस संबंध में सूचना भेज दी गई है। पीआरओ राजेश पांडेय ने बताया कि पहली सूची के अंतर्गत नामांकन की अंतिम तिथि 3...