छपरा, दिसम्बर 11 -- ऊर्जा खपत 20 केडब्लूपी से अधिक वाले भवनों की सूची मांगी गई छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय और इसके अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों की छतों पर अब सोलर पावर प्लांट लगाने की तैयारी तेज हो गई है। राज्य सरकार के उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एन.के. अग्रवाल ने सभी विश्वविद्यालयों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि ऐसे महाविद्यालयी भवनों की सूची तत्काल भेजी जाए, जिनकी ऊर्जा खपत क्षमता 20 केडब्लूपी से अधिक है। पत्र में कहा गया है कि पूर्व में भी यह जानकारी मांगी गई थी, लेकिन अधिकांश विश्वविद्यालयों ने रिपोर्ट नहीं भेजी है। निर्देशक ने स्पष्ट किया है कि विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों के उन भवनों का विवरण, उनकी ऊर्जा खपत रिपोर्ट व अन्य तकनीकी जानकारी तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराई जाए, ताकि सोलर पावर प्लांट स्थापि...