छपरा, अगस्त 24 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी महाविद्यालयों में अब छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निवारण के लिए 'हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य कर दी गई है। कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि हर हेल्प डेस्क पर जानकार कर्मी की पदस्थापना होगी और वहां प्राचार्य व अध्यक्ष, छात्र कल्याण के मोबाइल नंबर बड़े अक्षरों में प्रदर्शित किए जाएंगे ताकि छात्र-छात्राएं किसी भी समस्या के समाधान के लिए सीधे संपर्क कर सकें। कुलपति ने कहा कि हेल्प डेस्क का मकसद यही है कि छात्रों की हर समस्या का त्वरित निष्पादन हो। अगर समस्या प्राचार्य स्तर पर नहीं सुलझती है तो छात्र अध्यक्ष, छात्र कल्याण को सीधे फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने दोहराया कि किसी भी छात्र-छात्रा को किस...