छपरा, जून 12 -- छपरा, सीवान व गोपालगंज जिले के कॉलेज हैं शामिल स्थानीय स्तर पर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में सहूलियत छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के आठ नये कॉलेजों को शैक्षणिक सत्र 2025-29 के लिए स्नातक स्तर पर पढ़ाई की मान्यता दी गई है। इन कॉलेजों को कला, वाणिज्य व विज्ञान संकायों में प्रतिष्ठा (ऑनर्स) विषयों के संचालन की अनुमति मिली है। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग, पटना के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय क्षेत्र के इन चिन्हित कॉलेजों को मान्यता दी गयी है। विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, छपरा, सीवान और गोपालगंज जिलों में स्थित इन महाविद्यालयों को मान्यता प्रदान की गई है। प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज:प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज, पन्जुआर रघुनाथपुर सीवान को अंग्रेज़ी, हिन्दी, इतिहास...