छपरा, अप्रैल 27 -- छपरा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में गड़बड़ी सामने आई है। अलग-अलग कोर्सों के छात्रों को मिला एक ही रोल नंबर विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवंटित कर दिया है - वह भी स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में। जैसे ही स्नातक तृतीय खंड का रिजल्ट जारी हुआ, इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ। छात्रों ने जब वेबसाइट पर अपने रोल नंबर से परिणाम देखना चाहा, तो पाया कि उसी रोल नंबर पर स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के किसी अन्य छात्र का भी रिजल्ट प्रदर्शित हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह समस्या सैकड़ों-हजारों छात्रों के साथ हुई है। विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि एक ही समय पर, एक ही विश्वविद्यालय में एक ही रोल नंबर से दो छात्र पढ़ रहे हों। इससे परीक्षा विभाग की गड़बड़ी और प्रशासनिक कमी उजागर हो गई ...