छपरा, अक्टूबर 22 -- छपरा , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने बीसीए, बीबीए, बीएमसी, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी और बीएससी इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरीज जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को बड़ा मौका दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2025-28 के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की है। इच्छुक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वोकेशनल कोर्स के निदेशक प्रो. अजित कुमार तिवारी ने बताया कि कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देशानुसार रिक्त सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक पाठ्यक्रम छात्रों के लिए रोजगार का मजबूत मार्ग प्रशस्त करते हैं। इन कोर्सेज के माध्यम से प्रशिक्षित युवाओं को निजी क्षेत...