छपरा, नवम्बर 21 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सीबीसीएस सत्र 2024झ्र2028) परीक्षा-2025 के एक परीक्षा केंद्र से संबंधित संदिग्ध फोटो वायरल होने पर गंभीर रुख अपनाया है। मीडिया के माध्यम से प्राप्त फोटो को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने राजा सिंह महाविद्यालय, सीवान के केंद्राधीक्षक से दो दिनों के अंदर स्पष्ट प्रतिवेदन मांगा है।परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा ने पत्र जारी कर बताया कि उक्त परीक्षा केंद्र पर संचालित परीक्षाओं के दौरान आई इस तस्वीर पर तत्काल जवाब देना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्धारित अवधि में केंद्राधीक्षक अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएं, ताकि मामले की जांच आगे बढ़ाई जा सके। 25 से होने वाली द्वितीय सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा स्थगित अब 11 से 18 दिसंबर तक होगी ...