छपरा, जून 17 -- आध्यात्मिक विचारधारा व शैक्षणिक शोध का मिलेगा नया मंच राज्यपाल के निर्देश से ब्रह्मविद्यालय आश्रम के वर्षों पुराने प्रयासों को मिली मंजूरी मढ़ौरा। एक संवाददाता जेपी यूनिवर्सिटी में अब आध्यात्मिक चेतना व शैक्षणिक शोध का एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। बिहार के राज्यपाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन को 'परमहंस दयाल पीठ की स्थापना हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश देकर इस दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है। इस निर्णय से न केवल छपरा स्थित ब्रह्म विद्यालय आश्रम की वर्षों की तपस्या सफल हुई है, बल्कि देश-विदेश में फैले परमहंस दयाल स्वामी अद्वैतानंद महाराज के लाखों अनुयायियों में भी हर्ष की लहर दौड़ गई है। इसके लिए गत 21 मई को आश्रम के प्रतिनिधिमंडल ने स्वामी व्यासानंद और महाराज निर्मल प्रकाशानंद की अगुवाई में राज्यपाल से मुलाकात कर जेपी यूनि...