छपरा, अगस्त 11 -- राज्यपाल ने दी स्वीकृति, एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के तीन प्रमुख कॉलेजों- राजेंद्र कॉलेज, छपरा, गंगा सिंह कॉलेज, छपरा और डीएवी कॉलेज, सीवान - में बीसीए कोर्स को नियमित मोड में स्व-वित्तपोषण आधार पर फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई है। यह कोर्स अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से स्वीकृत है और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। राज्यपाल सह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने बिहार राज्य उच्च शिक्षा परिषद की सिफारिश पर यह अनुमति दी है। कुलाधिपति सचिवालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पटना विश्वविद्यालय में इसी प्रकार का कोर्स पहले से चल रहा है, जो पूर्व में स्वीकृत अध्यादेश और विनियम के अनुरूप है। विश्वविद्यालय प्रशासन क...