मेरठ, नवम्बर 7 -- जेपी एकेडमी में सांसद खेल महोत्सव के चौथे दिन मशहूर मॉडल एवं गायक प्रिंस नरूला पहुंचे। शिक्षिकाओं ने प्रिंस नरूला के साथ डांस किया। वहीं, छात्रों ने क्रिकेट, खोखो और वॉलीबॉल में जमकर पसीना बहाया। जेपी एकेडमी में सांसद खेल महोत्सव 2025 में रोजाना बॉलीवुड सेलिब्रिटी और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। गुरुवार को चौथे दिन मुख्य अतिथि बॉलीवुड के मॉडल, गायक प्रिंस नरूला रहे। उन्होंने छात्रों द्वारा रैपिड फायर राउंड में पूछ गए सवालों का बड़े बेबाक अंदाज में जवाब दिया। रोडीज और बिग बॉस शो से जुड़े यादगार किस्सों को साझा किया। इसके बाद लड़कों से पुशअप और लड़कियों से रस्सीकूद प्रतियोगिता करवाई। प्रिंस नरूला ने विजेता छात्रों को प्रमाण-पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। शिक्षिकाओं ने प्रिंस नरूला के साथ भांगड़ा डांस किया। वहीं, चौथे दि...