मेरठ, मई 10 -- गंगानगर। जेपी एकेडमी में शुक्रवार को क्रांति दिवस एवं मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जेपी ग्रुप की वाईस प्रेसिंडेंट संगीता अग्रवाल और नूपुर अग्रवाल शामिल हुई। कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा दो तक के बच्चों ने देशभक्ति के तराने गाकर, नाट्यनृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। इस मौके पर नुपूर अग्रवाल ने कार्यक्रम में मौजूद माताओं का आभार प्रकट किया। स्कूल के डायरेक्टर कर्नल रणबीर सिंह जाखड़ ने मातृ दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रिंसिपल संजीव शर्मा, सोनिया तिवारी, मानसी जेटली, इशरा आसिम, फैजा, प्रियंका, वंदना एवं सुषमा शर्मा आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...