छपरा, जुलाई 17 -- छात्राओं को विषयों की संरचना और भविष्य की संभावनाओं से कराया गया अवगत छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में गुरुवार को सत्र 2025-2029 के लिए नव नामांकित छात्राओं के स्वागत में ओरियंटेशन कार्यक्रम "प्रवर्तन-2025" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. किरण कुमारी ने की। दीप प्रज्वलन और लोकनायक जयप्रकाश नारायण को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इस अवसर पर संस्कृत विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. विनोद चौधरी ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण में प्राचार्या डॉ. किरण कुमारी ने कॉलेज के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए छात्राओं को महाविद्यालय के शिक्षकों से भरपूर लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए महाविद्यालय प्रशासन हमेशा तत्पर ...