बागपत, जुलाई 16 -- जेपी पब्लिक स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र के लिए विद्यालय की नई छात्र परिषद को जिम्मेदारियां सौंपी व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या शरण शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नव-निर्वाचित छात्र परिषद ने अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। नव-निर्वाचित छात्र परिषद में कक्षा 12 के युग हेड बॉय व दिशा हेड गर्ल, कक्षा 11 के हर्ष को डिप्टी हेड बॉय व आयुषी को डिप्टी हेड गर्ल, कक्षा 11 के ही श्रेयांश को सीनियर लैंग्वेज कैप्टन व कक्षा 10 की अक्षिता को जूनियर लैंग्वेज कैप्टन की शपथ दिलाई गई। सीनियर डिसिप्लिन इंचार्ज साक्षी कक्षा 11, जूनियर डिसिप्लिन इंचार्ज लव, कक्षा 11 सीनियर स्पोट्र्स कैप्टन उज्जवल, कक्षा 12 जूनियर स्पॉट कैप...