बिजनौर, सितम्बर 16 -- चांदपुर। जेपी पब्लिक स्कूल में स्कूल छात्र छात्राओ के लिए मानसिक स्वास्थ्य और जीवन के महत्व को समझाने के लिए कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु एक आत्महत्या रोकथाम जागरूकता सत्र का आयोजन किया। सत्र के दौरान शिक्षकों और काउंसलरों ने विद्यार्थियों को बताया कि तनाव और निराशा के मुख्य कारण परीक्षा का दबाव, साथियों का प्रभाव, पारिवारिक दूरी और सामाजिक चिंता हो सकते हैं। विद्यार्थियों को यह भी सिखाया गया कि आत्महत्या जैसे खतरनाक विचारों के संकेत समय रहते पहचानें और चुप रहने की बजाय माता-पिता, शिक्षक या मित्र से खुलकर बात करें।विद्यालय ने विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन के उपाय जैसे ध्यान, खेलकूद और रचनात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित किया। साथ ही, हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए गए और स्कूल ने आश्वासन दिया कि हर परिस्थिति में छ...