मुरादाबाद, सितम्बर 10 -- मुरादाबाद। टीएमयू के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से हुई इंटर स्कूल वॉलीबाल चैंपियनशिप का ताज जेपी पब्लिक स्कूल-चांदपुर के सिर सजा। बुधवार को जेपी पब्लिक की टीम ने जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल-मुरादाबाद की टीम को 2-1 सेट से मात देकर चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की। जेपी पब्लिक स्कुल के उपलक्षय लांबा ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। चैंपियनशिप में जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल सेकेंड, जबकि पायनियर अकादमी- जसपुर तीसरे स्थान पर रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि एडीआईओएस शतानंद शर्मा ने टीमों को विजेता ट्रॉफी और गोल्ड मेडल के अलावा सिल्वर और ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह के संग-संग फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा आदि भी रहे।

हिंदी हिन्दुस्...