हजारीबाग, अक्टूबर 6 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व ने पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल को हजारीबाग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी है। इसे लेकर उनके पैतृक प्रखंड विष्णुगढ़ क्षेत्र में खुशी की लहर है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके मनोनयन पर खुशी जताते हुए कहा है कि पार्टी नेतृत्व ने संगठन की मजबूती के लिए एक योग्य, अनुभवी एवं समर्पित नेता को जिले का नेतृत्व सौंपा है। इससे कांग्रेस पार्टी का जनाधार हजारीबाग जिले में काफी मजबूत होगा। जेपी पटेल को जिलाध्यक्ष बनाकर पार्टी ने संकेत दिया है कि पार्टी का संगठनात्मक ढ़ांचा जिले में बेहतर होगा। बधाई देने वालों में प्रखंड अध्यक्ष अब्बास अंसारी, उत्तम महतो, गुरू प्रसाद साव, चेतलाल महतो, महादेव मंडल, बासुदेव महतो, गुलाब राम, विशेश्वर स्वर्णकार, रामजन्म राय, शिव लाहकार, जग...