पटना, अक्टूबर 11 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि कांग्रेस की निरंकुश सरकार की ओर से थोपे गए आपातकाल के अंधकारमय दौर में लोकनायक जेपी ने राष्ट्र की जनतांत्रिक चेतना को जगाकर लोकतंत्र की पुनर्स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी अडिग आस्था, उनका महान व्यक्तित्व और उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। इसके पहले जदयू ने जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौके पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर संजय गांधी, पूर्व मंत्री रंजू गीता, चंदन कुमार सिंह, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, अनिल कुमार, इरशादउल्लाह, रामचरित्र प्रसाद, राहुल खंडेलवाल, किरण गुप्ता सहित अनेक नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।...