पटना, अक्टूबर 22 -- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेताओं का दनादन प्रचार शुरू होने जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुवार 23 अक्टूबर को बिहार में दो रैलियां करने वाले हैं। उनकी पहली जनसभा औरंगाबाद जिले में जबकि दूसरी वैशाली जिले में आयोजित की गई है। इसके अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की विभिन्न जिलों में दो-दो चुनावी रैलियां हैं। बिहार भाजपा की ओर से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा गुरुवार को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे औरंगाबाद जिले के गोह और वैशाली जिले के पातेपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इन रैलियों से वे एनडीए के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए नजर आएंगे। यह भी पढ़ें- मिशन बिहार पर PM मोदी और शाह; 24 अक्टूबर को अलग-अलग जिलों में एक साथ...