पटना, फरवरी 25 -- मुख्यंमत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बिहार दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पटना स्थित सरकारी गेस्ट हाउस पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई। नड्डा और नीतीश ने आगामी विधानसभा चुनाव और बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की। इस दौरान बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा के अलावा जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद रहे। बीजेपी अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे थे। सोमवार को गया में एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद वे देर शाम पटना आए। उन्होंने पटना में ही रात्रि विश्राम किया। इसके बाद मंगलवार को वे पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) के शताब्दी समारोह में शाम...