पटना, नवम्बर 5 -- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने बुधवार को पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में हनुमान जी के दोनों विग्रहों की पूजा पूरे विधि विधान से की। मौके पर वे भगवान की पूजा के बाद आरती में भी शामिल हुए। उन्होंने महावीर मंदिर स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक भी किया। मौके पर बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष और पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन और हनुमान मंदिर न्यास समिति के सायन कुणाल की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र, भोग प्रसाद और चादर देकर किया। इससे पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के सचिव रहे स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर उन्होंने हनुमान जी से राज्य और देश की समृद्धि की कामना की। मौके पर सांसद शाम्भ...