हिन्दुस्तान टाइम्स, फरवरी 25 -- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पटना में बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक ली। इसमें बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं नित्यानंद राय, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा समेत अन्य मंत्री और पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहे। इस बैठक में नड्डा ने बीजेपी नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का मंत्र दिया। उन्होंने प्रदेश नेताओं से फीडबैक लिया एनडीए के संयुक्त अभियान के प्रभाव के बारे में भी जानकारी ली। दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए जेपी नड्डा मंगलवार शाम में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने एचटी को कहा, "एनडीए एकजुट है, लेकिन आगामी चुनाव ...