महाकुंभ नगर, फरवरी 22 -- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को सपरिवार संगम में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान से पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- महाकुंभ हमारी पावन संस्कृति की चिरंतन धर्मधारा है। तीर्थराज प्रयागराज में संगम स्नान का पावन अवसर प्राप्त कर धर्म, आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का दिव्य अनुभव करने के लिए अत्यंत उत्सुक हूं। स्नान के उपरांत उन्होंने संगम स्नान के साथ बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन का वीडियो एक्स पर शेयर किया। महाकुम्भ नगर में सपरिवार पहुंचने पर जेपी नड्डा का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिवेणी संकुल में किया। उसके बाद सभी अरैल घाट से फ्लोटिंग जेटी के जरिए संगम पहुंचे। यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने परिवार और मुख्...