गुमला, दिसम्बर 6 -- गुमला, संवाददाता । भारतीय जनता पार्टी गुमला जिला के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जिले के नवनिर्मित जिला कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में लोहरदगा और सिमडेगा से कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिनमें प्रवीण सिंह, ओम सिंह, मनीराम, विमला प्रधान, समीर उरांव, सुदर्शन भगत और विनय लाल शामिल थे। राष्ट्रीय अध्यक्षत नड्डा ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण की सराहना की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह नया कार्यालय कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और पार्टी के विकासात्मक लक्ष्यों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह नया जिला कार्यालय डुमरडीह स्थित जिला मुख्यालय के पास 60 डिसमिल जमीन पर तैयार किया गया है। इसकी निर्माण लागत लगभ...