पटना, अक्टूबर 23 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। एनडीए के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को बिहार पहुंच रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 अक्तूबर को औरंगाबाद के गोह तथा वैशाली जिले के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे। विधानसभा चुनाव में उनकी यह पहली सभा हो रही है। जेपी नड्डा सबसे पहले गोह विधानसभा के हसपुरा उच्च विद्यालय मैदान में सभा करेंगे। इसके बाद पातेपुर के उच्च विद्यालय के मैदान में लोगों को संबोधित करेंगे। साथ ही वह प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों से चुनावी तैयारी का जायजा भी लेंगे। जेपी नड्डा अपनी जनसभा के दौरान एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिना सकते हैं। यह भी पढ़ें- महागठबंधन में चल क्या रहा है, सीट शेयरिंग पर तेजस्वी-गहल...