पटना, सितम्बर 23 -- भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज कुमार सिंह ने लोकसभा चुनाव के दौरान आरा में अपनी हार की साजिश रचने वालों को विधानसभा के चुनाव में टिकट मिलने पर उनके खिलाफ घूमने और विरोध में प्रचार करने की धमकी दी है। रिटायरमेंट के बाद नेता बने पूर्व आईएएस अफसर आरके सिंह ने कहा कि उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को भितरघात करने वालों के नाम बता दिए हैं और कह दिया है कि अगर उनको लड़ाया जाता है तो वो इलाके में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ घूम जाएंगे। आरके सिंह ने एएनआई से बातचीत में भाजपा के राघवेंद्र सिंह और अमरेंद्र सिंह तथा जेडीयू के भगवान सिंह कुशवाहा और राधाचरण साह पर लोकसभा चुनाव में भितरघात का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने जेपी नड्...