छपरा, अक्टूबर 8 -- छपरा , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संपूर्ण क्रांति के जनक और दूसरी आजादी के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती 11 अक्टूबर को राजेंद्र कॉलेज में मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. उदय शंकर पांडेय ने कहा कि जेपी का व्यक्तित्व और कृतित्व नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से लोकनायक जेपी के जीवन और विचारों पर आलेख आमंत्रित किए जाएंगे। वन्य प्राणी सप्ताह तहत कार्यक्रम में बच्चे पुरस्कृत अमनौर ।बुधवार को बीआरसी परिसर स्थित बलहां मिडिल स्कूल में पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग सारण द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह तहत् कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में शामिल वन अधिकारियों व शिक्षकों ने छात्र -छात्राओं को विभिन्न वन्य प्राणियों व पेड़ पौधों सहित वन की उपयोगिता सहित मानव...