बलिया, अक्टूबर 11 -- रसड़ा। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर शनिवार को भाजपा नेता पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह ने रसड़ा की बंद पड़ी चीनी मिल को फिर चालू करने व जिला चिकित्सालय में कार्डियो सर्जन, न्यूरो सर्जन, न्यूरोलाजिस्ट, यूरो सर्जन, यूरोलाजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलाजिस्ट की तैनाती समेत स्थानीय सीएचसी के साथ ही अन्य सीएचसी में फिजीशियन, जनरल सर्जन, शिशुरोग विशेषज्ञ, नेत्र चिकित्सक, रेडियोलॉजिस्ट आदि मांगों को लेकर माधोपुर चीनी मिल से मोटरसाइकिल सवार रसड़ा , चिलकहर व नगरा क्षेत्र के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न मार्गो से होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक एसडीएम रवि कुमार को सौंपा। इस दौरान रसड़ा चीनी मिल चलाओ अभियान के जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव, जिला संयोजक गीताशरण सिंह, मुन्ना पांडे, गुड्डू...