सीवान, दिसम्बर 27 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। शहर के जीपी चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार की सुबह चोरी की घटना सामने आयी है। बंद रेस्टोरेंट को महिला चोरों ने निशाना बनाया है। इस घटना में कितने रुपये की संपत्ति की चोरी की गयी है इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है। लेकिन चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हो गयी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया गया है कि जेपी चौक पर एक रेस्टोरेंट का संचालन किया जाता है। लेकिन किसी कारणवश इसे करीब एक महीने से बंद किया गया है। पीछे मार्केट के छत से होकर चोर बंद रेस्टोरेंट में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है। चोरों ने रेस्टोरेंट का ताला तोड़कर यहां रखा कीमती सामान चुरा लिया है। चोरी गए सामान में ओवन, सैंडविच मशीन, गैस सिलेंडर सहित ...