मेरठ, मई 17 -- जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रबंध निदेशक विशाल अग्रवाल ने शोभित विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। यह महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि है। उनके शोध का विषय था-मेरठ जनपद में रियल एस्टेट उद्योग के प्रति उपभोक्ताओं के क्रय व्यवहार और संतुष्टि पर एक अध्ययन। यह शोध डा.अनुज गोयल एवं डा.उमेश कुमार के निर्देशन में पूर्ण हुआ। विशाल अग्रवाल ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने शोध निदेशकों, परिजनों एवं शोभित विवि के संकाय सदस्यों को दिया है। उन्होंने बताया कि शोध में मेरठ जनपद के रियल एस्टेट उद्योग में उपभोक्ताओं के खरीद निर्णय को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारकों जैसे कीमत, स्थान, निर्माणकर्ता की प्रतिष्ठा, कानूनी पारदर्शिता, सुविधाएं और बिक्री-पश्चात सेवाओं का विश्लेषण किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...