नई दिल्ली, अगस्त 28 -- जेपी ग्रुप की कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयर फिर चर्चा में हैं। जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयर कमजोर बाजार में रॉकेट सा उड़ गए हैं। जेपी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 18.96 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़े ऐलान के बाद आया है। जयप्रकाश पावर वेंचर्स ने एक सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने से जुड़ी अपनी योजना की घोषणा की है। BSE पर गुरुवार को सुबह 10 बजे कंपनी के 18 लाख से ज्यादा शेयरों के बाय ऑर्डर पेंडिंग दिखा रहा है। 300 करोड़ रुपये के निवेश से लगाएगी सोलर प्रोजेक्टजयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड का मध्य प्रदेश में सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने का प्लान है। इस प्रोजेक्ट में अनुमानित निवेश 300 करोड़ रुपये का है। जयप्रकाश पावर वेंचर्स ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग ...