नोएडा, सितम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। जेपी ग्रीन्स सोसाइटी के लोगों ने शुक्रवार को रखरखाव शुल्क को लेकर बिल्डर के दफ्तर पर प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे तक धरने पर बैठे रहे। सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जेपी ग्रीन्स सोसाइटी में स्टार कोर्ट क्लस्टर की अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (एओए) अध्यक्ष डॉ़ रूपेश वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग बिल्डर के रखरखाव दफ्तर पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। सोसाइटी में रहने वाले लोगों की मांग है कि बढ़े हुए रखरखाव शुल्क को वापस लिया जाए। आरोप है कि बिल्डर ने मनमानी करते हुए कानूनी अधिकार वाली संस्था अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन को दरकिनार करते हुए सोसाइटी में मेंटेनेंस शुल्कRs. 3.65 रुपये प्रति वर्ग फीट से बढ़ाकरRs. पांच रुपये प्रति वर्ग फीट कर दिए। इसके साथ ही 18 फीसद...