पटना, जून 23 -- गंगा पथ से जुड़ी परियोजनाओं का डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सोमवार को निरीक्षण किया। इसमें गायघाट-कंगनघाट-दीदारगंज तक पुराने गंगा पथ का चौड़ीकरण, गायघाट में जेपी गंगा पथ से डाउन रैम्प का निर्माण, कंगनघाट पर पटना साहिब गुरुद्वारा के निकट मल्टी-लेवल पार्किंग का निर्माण तथा पटना सिटी के मंगल तालाब का जीर्णोद्धार एवं पर्यटकीय सुविधाओं से जुड़े कार्य शामिल हैं। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 21 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान पटना जिले में 10 हजार 871 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं से संबंधित 32 घोषणाएं की थी, जिसकी राज्य सरकार ने स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। पथ निर्माण विभाग द्वारा 158 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से गायघाट-कंगन घाट-दीदारगंज तक 7.80 किलोमीटर पथ का चार-लेन चौड़ीकरण एवं निर्माण का कार्य किया जाना है। इससे पटना सिटी क्ष...