नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- बाबू वीरकुंवर सिंह की जयंती होने वाले एरोबैटिक सूर्य किरण के कार्यक्रम को लेकर जेपी गंगा पथ पर दो दिन एलसीटी घाट से कृष्णा घाट तक आम वाहन नहीं चलेंगे। 22 और 23 अप्रैल की सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक छह घंटे आम वाहनों पर रोक रहेगी। आयुक्त दफ्तर के सामने से भी जेपी गंगा पथ पर वाहनों को प्रवेश नहीं होगा। इस दौरान आम वाहन अशोक राज पथ के रास्ते जाएंगे। वरीय यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित मार्ग पर वीआईपी और पासधारक वाहनों को छूट रहेगी। 23 अप्रैल को भारतीय वायु सेना के सूर्य किरण एरोबैटिक शो होगा। इसका पूर्वाभ्यास 22 अप्रैल को होगा। मुख्य कार्यक्रम स्थल सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ के पास होगा। एरोबैटिक शो में काफी संख्या में वीवीआईपी, वीआईपी व आम दर्शक के आने की उम्मीद है। इस दौरान जेपी गंगा पथ पर अ...