पटना, जुलाई 22 -- यातायात पुलिस ने जेपी गंगा पथ पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। 86 वाहनों पर कार्रवाई की गई। वाहन चालकों पर 3.27 लाख का जुर्माना लगाया गया। ट्रैफिक एएसपी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में गांधी मैदान यातायात थाना पुलिस ने सोमवार को जेपी गंगा पथ के दीघा गोलंबर पर यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान वीआईपी नंबर प्लेट, हूटर, काला शीशा, तेज गति वाले चार पहिया, बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों पर जुर्माना लगाया गया। बिना इंश्योरेंस और प्रदूषण सर्टिफिकेट के अलावा ओवर लोडिंग और बिना ड्राइविंग लाइसेंस ऑटो चलाने वालों का भी चालान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...