पटना, मार्च 2 -- बाइक सवार बदमाशों ने रविवार की दोपहर जेपी गंगा पथ पर दवा कंपनी कर्मी का मोबाइल फोन झपट लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने बाइक से काफी दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन उन्हें नहीं दबोचा जा सका। प्रशांत कुमार की शिकायत पर गांधी मैदान पुलिस ने झपटमारी की जगह मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज की। पश्चिमी लोहानीपुर निवासी प्रशांत कुमार कंकड़बाग स्थित एक दवा कंपनी में कार्यरत हैं। वह रविवार को कंपनी के काम से हाजीपुर गए थे। वहां से वह बाइक से जेपी गंगा पथ के रास्ते घर लौट रहे थे। दोपहर करीब 11.30 बजे वे पहलवान घाट के पास स्थित टोल प्लाजा के समीप पहुंचे थे। तभी पीछे से आए बदमाशों ने उनके पॉकेट में रखा महंगा मोबाइल फोन झपट लिया और पीएमसीएच की तरफ तेजी से फरार हो गए। झपटमारों ने अपना चेहरा रुमाल से और बाइक का नंबर प्लेट टेप से ढंक र...