पटना, जून 29 -- जेपी गंगा पथ पर रविवार को छह किलोमीटर की दूरी तय करने में डेढ़ घंटे लग गये। जाम में कई एबुलेंस भी फंसी रहीं। इससे लोगों को खासी परेशानी हुई। वक्फ बचाओ-संविधान बचाओ कॉन्फ्रेंस में ज्यादा संख्या में वाहनों के आ जाने से यातायात व्यवस्था अव्यवस्थित हो गई। दोपहर एक बजे से पांच बजे तक जेपी गंगा पथ पर एलसीटी घाट से एनआईटी घाट पर जाम की स्थिति बनी रही। लोगों को छह किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटा से डेढ़ घंटा तक लग गये। कॉन्फ्रेंस समाप्त होने पर इस सड़क पर देर शाम यातायात सामान्य हुआ। गांधी मैदान में रविवार को वक्फ बचाओ-संविधान बचाओ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। इसमें पटना सहित बिहार के अन्य शहरों से लोग बसों और निजी वाहनों से पटना पहुंचे थे। बसों और वाहनों को जेपी गंगा पथ की एक लेन पर खड़ा करने की व्यवस्था की गई थी। दोपहर ...