पटना, मार्च 2 -- दीघा थाना क्षेत्र में जेपी गंगा पथ पर रविवार की देर शाम तेज रफ्तार कार ने पैदल सड़क पार कर रही दो युवतियों को टक्कर मार दी। कार की चपेट में आने से दोनों के पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। उधर दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिचितों ने दोनों युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनका इलाज चल रहा है। गांधी मैदान यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल दुर्घटना की शिकायत उन्हें नहीं मिली है। आवेदन के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दोनों युवतियां बोरिंग रोड इलाके में रहती हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती हैं। बताया जाता है कि दोनों रविवार को जेपी गंगा पथ पर दीघा गोलंबर के समीप घूमने आई थीं। देर शाम दोनों घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थीं। तभी पीएमसीएच की तरफ से आ रही एक कार ने उ...