पटना, फरवरी 22 -- पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने जेपी गंगा पथ का कोईलवर तक विस्तार किए जाने का स्वागत किया है। शनिवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्णय से लोगों का सफर पटना से कोईलवर तक आसान हो जाएगा। भाजपा नेता ने कहा कि फरवरी 2023 में समाधान यात्रा के दौरान हमने मुख्यमंत्री के समक्ष ध्यान आकृष्ट कराया था। सीएम ने गंगा पथ का विस्तार कर मनेर और बिहटा की जनता पर असीम कृपा की है। इस सड़क के विस्तार होने से मनेर और बिहटा का अभूतपूर्व विकास होगा। गंगा पथ के कोईलवर तक विस्तार होने पर आरा के तरफ से आने वाले लोगों को उत्तर बिहार जाने के लिए एक वैकल्पिक और सुगम मार्ग मिल जाएगा। पटना शहर पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। गंगा पथ, बिहटा दानापुर एलिवेटेड रोड, पटना सरमेरा पथ पटना के लिए आउटर रिंग रोड की तरह हो ज...